ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। CG Lok Sabha Phase 3 Election : छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल अपनी पत्नी के कान्ति जायसवाल के साथ स्कूटी में पहुंचे अपने गृह ग्राम रतनपुर के स्कूल के मतदान केंद्र में जहां पत्नी संग मतदान किया। मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बताया कि मुझे बहुत प्रसन्नता हो रही है कि मैं प्राथमिक शाला के इसी स्कूल में जहां मतदान हो रहा है पांचवी क्लास तक पढ़ाई किया हूं उस समय पाचवी कात ही स्कूल था और आज काफी दिनों बाद समय मिला है अपनों के साथ सबसे भेंट मुलाकात हुआ और जिस मिशन के साथ माननीय नरेंद्र मोदी जी देश को 2047 तक विकसित भारत बनाने का जो संकल्प लेकर चले हैं उसे संकल्प में मेरा भी वोट गया है मुझे इस बात की खुशी है।
जांजगीर चांपा लोकसभा ब स पा. प्रत्याशी डॉ रोहित डहरिया ने मतदान किया। डॉ रोहित सहपरिवार मतदान केंद्र 38 पामगढ मतदान करने पहुंचे। मतदान केंद्र में पहली मतदाता के रूप में किया मतदान।