रायपुर। Chhattisgarh Politics News : देशभर में लोकसभा चुनाव के बीच राधिका खेड़ा (Radhika Kheda joining BJP) मंगलवार को बीजेपी शामिल हो गई है। वहीं राधिका खेड़ा लेकर भूपेश बघेल (former CM Bhupesh Baghel) ने कहा कि इतने दिनों तक जो ड्रामा चला हैं पूरा स्क्रिप्ट था, कहानी लिखी गई थी उसके हिसाब से राधिका अपना रोल प्ले कर रही थी, उनका मेन मुद्दा कांग्रेस को बदनाम करना था आखिरकार बदनाम कर वह बीजेपी में शामिल हो गई।
इन्हें भी पढ़ें : BREAKING NEWS : भाजपा में शामिल हुई राधिका खेड़ा
हाल ही में कांग्रेस पार्टी से दिया था इस्तीफा
बता दें कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) की प्रवक्ता रहीं राधिका खेड़ा ने दो दिन पहले ही कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया था। उन्होंने अपने साथ छत्तीसगढ़ में कथित तौर पर दुर्व्यवहार किए जाने और साजिश का आरोप लगाया था। उनका दावा है कि उन्होंने यह मुद्दा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के समक्ष उठाया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा था, “मुझे एहसास ही नहीं हुआ कि मेरे खिलाफ साजिश रची जा रही है। मैं लोकसभा चुनाव का मीडिया प्रभारी थी। मेरा लगातार अपमान किया जा रहा था… ”राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान छत्तीसगढ़ मीडिया चेयरमैन सुशील आनंद शुक्ला ने मुझे शराब की पेशकश की। उसके साथ एक और शख्स धनंजय ठाकुर था। मीडिया विभाग में काम करने वाली दो अन्य महिलाएं मेरे साथ थीं।”