इंदौर। Indore Crime News : इंदौर क्राइम ब्रांच ने ऑनलाइन सट्टा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है, क्राइम ब्रांच की टीम ने तीन थाना क्षेत्रों में संयुक्त कार्यवाही करते हुए IPL मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और मुम्बई इंडियंस के बीच खेले गए मैच पर सट्टा लगाने वाले 17 आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया है।
पकड़े गए आरोपियों में रोहित शर्मा, मनीष और 6 लोग बड़वानी के अलावा बाकी आरोपी इंदौर के होना पाए गए है, पुलिस ने आरोपियों से 90 हजार रुपये नगद, 53 मोबाइल, 6 लेपटॉप, एक एलईडी और 200 क्लाइंड की आईडी से करोड़ो रूपये के हिसाब की पर्ची मिली है।
वही पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हमारा सर्वर दुबई में रहता है, जिसकी वजह से आरोपियों द्वारा आईडी पासवर्ड लेकर यह ऑनलाइन सट्टा संचलित कर रहे थे। बहरहाल पुलिस गेमिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।