सरगुजा | Phase 3 Voting live Updates: छत्तीसगढ़ के हाईप्रोफाइल सरगुजा लोकसभा सीट पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है. इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी चिंतामणि महाराज और कांग्रेस की शशि सिंह के बीच कड़ा मुकाबला है.
सरगुजा लोकसभा सीट की कांग्रेस प्रत्याशी शशि सिंह ने मतदान किया. शशि सिंह ने अपने गृह ग्राम शिवपुर के मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला. मतदान के बाद शशि ने सरगुजा लोकसभा सीट से अपनी जीत और केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया.
बता दें सरगुजा लोकसभा सीट पर कुल 18 लाख 19 हजार 347 मतदाता हैं. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या कुल 9 लाख 04 हजार 915 है. महिला मतदाताओं की संख्या कुल 9 लाख 14 हजार 398 है. जबकि ट्रांसजेंडर मतदाताओं की संख्या कुल 34 हैं. सरगुजा लोकसभा क्षेत्र में कुल 2,197 मतदान केंद्र हैं. इनमें संगवारी मतदान केंद्र, आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मतदाताओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पोलिंग बूथ पर पीने का पानी, बैठक व्यवस्था, व्हीलचेयर के इंतजाम किये गए है.