आज कुल 93 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हो रहा है। बता दें कि गुजरात की सूरत सीट बीजेपी पहले ही निर्विरोध जीत चुकी है. 19 अप्रैल और 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के दो चरणों का मतदान संपन्न होने के बाद, 18वीं लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए मंच पूरी तरह से तैयार है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मतदाताओं से अपील करते हुए X पर पोस्ट पर लिखा ‘लोकसभा चुनाव के आज तीसरे चरण में मतदान करने वाले सभी लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने का आग्रह. विशेष रूप से पहली बार मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए और भारत के लोकतंत्र को मजबूत करना चाहिए.’
https://x.com/ANI/status/1787663827896619518
पीएम मोदी ने अधिक संख्या में मतदान की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “तीसरे चरण के सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें और वोटिंग का एक नया रिकॉर्ड बनाएं। आप सभी की सक्रिय भागीदारी लोकतंत्र के इस महोत्सव की रौनक को और बढ़ाएगी।”
मतदान का समय सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक
मतदान का समय सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक है।हालांकि, कुछ लोकसभा सीटों पर मतदान शाम 4 बजे खत्म हो जाएगा। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में उत्तर प्रदेश की 10, गुजरात की 25, कर्नाटक की 14, महाराष्ट्र की 11, मध्यप्रदेश की नौ, असम की चार, बिहार की पांच, छत्तीसगढ़ की सात, पश्चिम बंगाल की चार, दमन दीव और दादरा एवं नगर हवेली की दो सीटों पर मतदान है।तीसरे चरण का रण खासा दिलचस्प है, क्योंकि इसमें 10 केंद्रीय मंत्रियों और चार पूर्व मुख्यमंत्री समेत कई दिग्गजों की साख दांव पर लगी है।