कोरबा। CG CRIME NEWS : जिले के बालको नगर थाना क्षेत्र में चोरी की एक घटना में जनरल स्टोर संचालक सुरेश साहू को 7 लाख से ज्यादा का नुकसान हो गया। इस मामले की जानकारी पुलिस को दिए जाने के बाद पीड़ित पक्ष को उल्टे परेशान किया गया। इसके साथ ही उस पर कम राशि की चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करने का दबाव डाला गया।
बालको नगर के मुख्य मार्ग पर सुरेश साहू का जनरल स्टोर्स संचालित है । इसी से लगे हुए परिसर में उसका मकान है, जहां पर वह परिवार के साथ निवासरत है। जांजगीर चांपा जिले के एक गांव में वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सुरेश और उसका परिवार गया हुआ था। इस बीच यहां चोरों ने पिछले हिस्से में तोड़फोड़ करते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया । वापस लौटने पर परिवार को इसकी जानकारी हुई। पीड़ित पक्ष ने बताया कि व्यवसाय व अपनी जरूरत के लिए 7 लख रुपए रखे गए थे। चोरों ने नगदी के अलावा जेवरात भी पार किये है।
इस मामले में रिपोर्ट दर्ज करने को लेकर भी बालको नगर पुलिस ने पीड़ित पक्ष को काफी परेशान किया। साहू ने बताया कि उसकी पत्नी को अनीता खेस नाम की मैम ने पूछताछ की और कुछ करने में 3 घंटे तक बेवजह रोक कर गलत व्यवहार किया। इसके साथ ही पुलिस उल्टे ही हमारे ऊपर कम राशि की चोरी होने के लिए दबाव डालती रही और संदेह भी जताती रही।
पीड़ित पक्ष चाहता है कि इस प्रकार की पुनरावृत्ति किसी और मामले में ना हो इसके लिए अधिकारियों को ध्यान देने की जरूरत है
इससे पहले और भी इलाके में इस प्रकार के मामले सामने आ चुके हैं। एक तरफ पुलिस को फ्रेंडली व्यवहार करने की लगातार सलाह दी जा रही है इन सब के बीच अपवाद के तौर पर कुछ मामले सामने आ जाते हैं जिनसे जिले की छवि पर असर पड़ता है।