मध्य प्रदेश | CRIME NEWS: मध्य प्रदेश के खंडवा में लगातार लूट की घटनाएं सामने आती रहती है किसी कड़ी में अब एक और लूट की वारदात सामने आई है जहां एक निजी बैंक करने के साथ लूट की घटना घटित हुई है.
बता दे कि उज्जीवन फाइनेंस बैंक का कर्मचारी एक लाख साहठ हजार रुपये लेकर खण्डवा वापस लौट रहा था। जिसे ग्राम पांजरिया से सिलौदा के बीच बाईक सवार ने टक्कर मारकर रोका। और चाकू से हमला कर उसे लूटकर फरार हो गया।
घायल कर्मी का उपचार जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है।
खण्डवा के पदम नगर थाने में मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है।