चुनाव आयोग के वोटर टर्नआउट ऐप के मुताबिक, ‘असम में सबसे ज्यादा 81.71% वोट डाले गए। जबकि, उत्तर प्रदेश में सबसे कम 57% लोगों ने मतदान किया।’ वहीं, पश्चिम बंगाल में मुर्शिदाबाद के भाजपा कैंडिडेट और TMC समर्थक के बीच झड़प हुई है।बिहार में वोटिंग के दौरान एक चुनाव अधिकारी और होमगार्ड जवान की हार्ट अटैक से मौत हो गई। वहीं छत्तीसगढ़ के जशपुर में वोट देने पहुंचे बुजुर्ग वोटर की भी मौत हो गई।
2019 में इन 93 सीटों में से 75 सीटें NDA और 11 सीटें विपक्षी दलों ने जीती थीं। 4 सीटों पर अविभाजित शिवसेना और 3 सीटों पर अन्य पार्टियों को जीत मिली थी। 2019 के लोकसभा चुनाव के थर्ड फेज में 116 सीटों के लिए 68.40% वोटिंग हुई थी।