लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान खत्म हो गई है. चुनाव आयोग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, रात 8 बजे तक 61.45 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. चुनाव आयोग से मिली जानकारी के अनुसार असम और पश्चिम बंगाल में बंपर वोटिंग देखने को मिली है। वहीं, महाराष्ट्र में वोटिंग की रफ्तार सुस्त नजर आई. पश्चिम बंगाल को छोड़ दें तो तीसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण रहा. बंगाल में छिटपुट घटना सामने आई थी.
गुजरात में, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी अपने मताधिकार का उपयोग किया. प्रधानमंत्री मोदी ने गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने अहमदाबाद के एक मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का उपयोग किया. लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 8.39 करोड़ महिलाओं सहित कम से कम 17.24 करोड़ लोग मतदान करने के पात्र थे और 18.5 लाख अधिकारियों द्वारा संचालित 1.85 लाख मतदान केंद्र स्थापित किए गए।
प्रधानमंत्री मोदी ने किया पोस्ट
तीसरे चरण के मतदान संपन्न होने पर प्रधानमंत्री मोदी ने किया पोस्ट,सोशल मीडिया “x” के माध्यम से पोस्ट कर मतदाताओ को आभार किया व्यक्त,
पोस्ट पर लिखा -आज मतदान करने वाले सभी लोगों का आभार। सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में,सभी वर्गों के मतदाताओं ने एनडीए और हमारे विकास एजेंडे में अपना विश्वास जताया है।इंडीया गठबंधन अपनी प्रतिगामी अर्थव्यवस्था और पुरानी वोटबैंक राजनीति के कारण और भी कमजोर होता जा रहा है।