तेलंगाना के करीमनगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक चुनावी सभा में कांग्रेस और भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) पर जमकर हमला बोला है. इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा।
पीएम ने सवाल पूछा है कि इस चुनाव में राहुल गांधी ने अंबानी-अडानी का नाम लेना क्यों बंद कर दिया? पीएम का कहना कि जरूर कुछ न कुछ दाल में काला है.पीएम ने कहा, ‘जब से उनका राफेल वाला मामला ग्राउंडेड हुआ तबसे एक नई माला जपना शुरू किया. 5 उद्योगपति फिर धीरे धीरे अंबानी-अडानी कहने लगे, लेकिन जब से चुनाव घोषित हुआ है तबसे अंबानी और अडानी बोलना बंद कर दिया है. मैं आज तेलगाना की धरती से पूछना चाहता हूं कि जरा ये शहजादे घोषित करें इस चुनाव में अंबानी-अडानी से कितना माल उठाया है. काले धन के कितने बोरे पैसे मारे हैं, क्या टेंपो भरकर नोट कांग्रेस के लिए पहुंचे हैं? क्या सौदा हुआ है? अब रातों-रात गाली देना बंद हो गया. जरूर दाल में काला है. 5 साल गाली देने के बाद अचानक से गाली देना बंद कर दिया है. मतलब कोई न कोई चोरी का माल टेंपो भरकर पाया है. यह जवाब देश को देना होगा.’
तुष्टिकरण की नीति में डूबी हुई है कांग्रेस- पीएम मोदी
पीएम ने कहा, ‘कांग्रेस एससी, एसटी और दलितों के लिए आरक्षण का अधिकार छीनना चाहती है और मुस्लिम समुदाय को देना चाहती है. कल्याण सुनिश्चित करना न तो उनका दृष्टिकोण है और न ही एजेंडा. कांग्रेस केवल अपना वोट बैंक सुरक्षित रखना चाहती है. यह भ्रष्ट पार्टी पूरी तरह से तुष्टिकरण की नीति में डूबी हुई है.’