मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर। CG CRIME NEWS : जिले के ग्राम सोनवर्षा राधा रमन नगर के पंडो बस्ती में बीती रात पति-पत्नी में विवाद के बाद पत्नी ने वजन दार पत्थर से अपने पति के सिर में मारकर पति की हत्या कर दी और स्वयं आम के पेड़ पर चढ़कर अपनी साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा कर अपनी भी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।
मामला है मनेंद्रगढ चिरमिरी भरतपुर जिला के पोंडी थाना के नागपुर चौकी के ग्राम सोनवर्षा के राधा रमन नगर का, जहां रात्रि में पति पत्नी में आपस मे ही विवाद हुआ, जहां पत्नी ने आक्रोश में आकर अपने सोये हुए पति के सिर में एक वजन दार पत्थर पटकर हत्त्या कर दी और खुद आम के पेड़ में चढ़कर अपने पहने हुए साड़ी से फांसी का फंदा लगाकर अपनी भी जीवन लीला समाप्त कर ली दोनों पति पत्नियों का मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। घटना पोड़ी थानाक्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, प्रदीप पंडो का बीती रात नौ बजे किसी बात को लेकर पत्नी बाल कुंवर से विवाद हुआ था । विवाद इतना बढ़ गया कि बाल कुंवर ने पत्थर से प्रदीप पंडो पर वार कर दिया। सिर में आई गंभीर चोट के कारण प्रदीप पंडो का मौके पर ही मौत हो गई पति की मौत के बाद बालकुंवर सदमें में आ गई।और वह घर से बाहर निकली और पास के ही आम के पेड़ में चढ़ के फांसी का फंदा बनाकर लटक गई और अपनी भी जीवन लीला समाप्त कर ली इस घटना के बाद गांव में सनसनी सा फैल गया
घटना की सूचना बालकुंवर के पिता सुखलाल पंडो ने नागपुर पुलिस चौकी को दी।
सुबह जब पुलिस, घटनास्थल पर पहुंचकर देखा तो घर के अंदर शव पड़ा हुआ था और सामने आम के पेड़ में उसकी पत्नी का लाश फंदे पर झूलता मिला जिसकी पूछताछ परिजनों से कर पर पता चला कि पति-पत्नी में में विवाद हुआ था
लड़के के पिता मटुक लाल ने बताया कि मेरा लड़का कल घर से आया था क्या हुआ यहां मुझे कुछ पता नहीं मुझे फोन कर के सूचना दिया गया मेरे लड़के की पिछले साल ही शादी हुई थी मेरी बहू का ससुराल आना बहुत कम होता था दोनों में कोई विवाद भी नहीं था दोनों में क्या हुआ इसकी कोई जानकारी मुझे नहीं है।
मृतक लड़की की मा ने बताया कि मेरे समझ में नहीं आया दोनों में क्या हुआ हम लोग सो गए थे सोने के बाद रात में आवाज आया तब दौड़कर देखे तो सामने लाश पड़ी हुई थी देख कर मैं रोने लगी फिर लड़की दौड़ के वहां से भागी तो मैं उसके पीछे-पीछे मैं भी दौड़ी और दौड़कर आम के पेड़ में चढ़ गई मैं उससे बहुत विनती की की उतर जा उतर जा पेड़ से तब लड़की बोली कि जैसे मैं अपने पति को मारा हूं वैसे ही मैं भी मर जाती हूं दोनों में विवाद का कारण यही था की लड़का लड़की के ऊपर शक करता था और लड़की लड़के के ऊपर शक करती थी।
थाना प्रभारी के द्वारा बताया गया कि मुझे जैसे ही सोचा मिला सुबह 7:00 की राधा रमन गांव में एक घटना हुई है यहां आने पर यह पता चला कि बालकुँवर जो मृतिका है जिसकी शादी बैकुंठपुर क्षेत्र में हुई थी शादी के बाद से वह मायके में ही रहती थी उसके पति प्रदीप पंडित कल यहां आए थे और रात में उन दोनों के बीच में किसी बात को लेकर विवाद हुई थी उसके बाद अपने पति की हत्या कर दी और खुद भी आम के पेड़ में जाकर फांसी लगा ली और आगे अभी पुलिस जांच कर रही है क्यों घटना घटी थी अंबिकापुर से फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है उसके बाद ही पूरे मामले की जानकारी हो पाएगी।