अतुल शर्मा.दुर्ग। CG NEWS : जिले की एक आप नेता को लोकसभा चुनाव के बाद अपहरण और जान से मारने की धमकी मिली है। प्रार्थी की शिकायत पर नेवई थाना पुलिस ने धारा 507 का अपराध दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
आम आदमी पार्टी (AAP) दुर्ग जिले के जिला सचिव संजीत विश्वकर्मा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी को ज्वाईन करने के लिए पहले भी मुझे कई बार कहा गया। दबाव डाला गया कि आम आदमी पार्टी छोड़कर बीजेपी ज्वाईन कर ले।
7 मई 2024 के मतदान के बाद जब मैने अपने स्टेटस पर मतदान का फोटो डाला, जिसके बाद किसी अज्ञात नम्बर से शाम तकरीबन 7:20 मिनट से 8:05 मिनट तक धमकी भरा व्हाट्स एप मैसेज एवं फोन किया गया। जिसमें मेरा अपहरण कर जान से मारने की धमकी, गंदी गंदी गालियां देते हुए कहा कि मैं बीजेपी का कार्यकर्ता हूं, आम आदमी पार्टी छोड़कर बीजेपी में आ नही तो तेरे साथ जो होगा उसका अंदाजा भी नही लगा सकता।
संजीत विश्वकर्मा ने कहा कि बीजेपी बार बार आरोप से बचती है कि हमारे किसी नेता या कार्यकर्ता द्वारा आम आदमी पार्टी के नेताओ को कभी धमकी या बीजेपी में ज्वाईन करने का दबाव बनाया जाता है। इस घटना से प्रमाणित हो चुका है, जिसके आधार पर थाना नेवई में अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है, स्टाफ एवं थाना प्रभारी का मैं धन्यवाद करता हूं कि उन्होने मामले की गंभीरता को देखते हुए एफ आई आर लिख लिया है, जिसके आधार पर जाँच जारी है।