गरियाबंद- स्वावलंबी महिला विकास समिति द्वारा सिविल लाइन स्थित सांकृतिक भवन में में चल रहे 30 दिवसीय समर कैंप का आज समापन हुआ। समर कैंप में बच्चों ने अपनी विलक्षण प्रतिभा का परिचय देते हुए रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। बच्चों ने डांस के साथ-साथ आर्ट एवं क्राफ्ट, थियटर ड्रामा की प्रस्तुति देकर सभी दर्शकों को तालिया बजाने में मजबूर कर दिया।स्वावलंबी महिला विकास समिति द्वारा 1 अप्रैल से सिविल लाइन सांस्कृतिक भवन में बच्चों के मानसिक एवम् स्किल डेवलपमेंट के लिए एक माह का क्लास चलाया जा रहा था l जिसमे बच्चों को हरमोनियम, तबला , कैसियों, ढोलक, डांस एवम् पेंटिंग सिखाया जा रहा था।
संगीत स्ट्यूमेंट शिक्षक श्रीराम संगीत केंद्र राजिम के शिक्षको द्वारा सिखाया जा रहा गया वही पेंटिंग शुश्री ऐश्वर्या निषाद द्वारा बच्चो को पेंटिंग सिखाया गया, डांस शिक्षिका श्रीमती सारिका माहाडिक द्वारा डांस सीखा गया।, समर क्लास में लगभग 70 बच्चों ने भाग लिया,
बच्चों को संबोधित करते हुये तनु साहू ने कहा कि आज के बच्चे देश व कल का भविष्य, बेहतर समाज का निर्माता हैं। छोटे-छोटे बच्चों में प्रतिभा कूट- कूटकर भरी हुई है।कैंप का उद्देश्य बच्चों को तकनीकी वातावरण से दूर एक संपूर्ण मानसिक एवं शारीरिक विकास कराना था। विश्व वैश्वीकरण के इस युग में आज बच्चों में तकनीकी विकास की असीम संभावनाएं हैं, लेकिन उन्हें इसके साथ-साथ शारीरिक प्रशिक्षण भी आवश्यक है। जिससे वे मानसिक तनाव को सहन करने और शरीर को स्वस्थ रखने की क्षमता विकसित कर सकें, अध्यक्ष तनु साहू ने समर कैंप की सफलता पर स्वावलंबी महिला विकास परिवार को शुभकामनाएं दीं और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना दी।
समापन कार्यक्रम में मुख्य रूप से यूनिसेफ जिला संयोजिका चित्रा साहू समिति अध्यक्ष ताकेश्वरी तनु साहू, प्रीती मिश्रा, नेहा जॉन, सारिका महाडिक, धानी मानिकपुरी, गुलेश्वरी ठाकुर, मुक्ती देवांगन, पुनिता साहू, पद्मनी साहू, प्राची कुटारे, प्रतिभा हुमने, साक्षी कुटारे, मंजू चानपे, मीता, सुषमा सिन्हा, रेणुका साहू, कोमल सोनतेक, मेघा सुखदेवे, बया मैम, आम्रपाली फूलझेले, ललिता साहू, अनीता देवांगन, मोनिका साहू, मंजू दुबे, गीतांजलि कवर, उपस्थित थे।