गरियाबंद नपा अध्यक्ष गफ़्फ़ू मेमन ने कोपरा शिशु मंदिर की होनिशा साहू को हाई स्कूल सर्टिफिकेट परिक्षा में 98.83% अंक प्राप्त कर मेरिट लिस्ट में प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर वीडियो काल के माध्यम से बधाई दिया है साथ में सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बधाई दी है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर कहा है कि ये बच्चे नए छत्तीसगढ़ का स्वर्णिम भविष्य हैं।नपा अध्यक्ष ने होनीशा से कहा कि यह आपके कठिन परिश्रम और लगन का प्रतिफल है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप आने वाले समय में भी राज्य और देश का नाम अवश्य रोशन करेंगे।
आपको बता दे परिणाम को लेकर अध्यनरत बच्चो की दिलो की धड़कन तेज थी और भगवान से अच्छे अंक प्राप्त होने की दुआ मांग रहे थे, पर गरियाबंद जिले सहित अंचल को गौरांवित करते हुए फिंगेस्वर विकासखंड के छोटे से गांव की बेटी ने इतिहास रचा है। कु होनिषा साहू पिता नोहेश्वर राम साहू ने सरस्वती शिशु मन्दिर उच्चतर मध्यमिक विद्यालय कोपरा में अध्यनरत थी।
होनिशा ने हाई स्कूल सर्टिफिकेट परिक्षा में 98.83% अंक प्राप्त कर मेरिट लिस्ट में प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त की जिससे घर , परिवार , विद्यालय अंचल सहित जिले का नाम रोशन किया। जिससे गांव में और घर में खुशी का माहौल है।विद्यालय परिवार और घर वालो ने बताया की होनिषा बचपन से होनहार और पढ़ाई में काफी तेज थी। और यह साबित भी की है की अगर पढ़ाई का लगन हो गांव में रहकर भी पढ़ाई कर अच्छे अंक प्राप्त किए जा सकते है।