रायपुर: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान समाप्त होते ही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और पूर्व सीएम ओडिशा के चुनावी रण में उतर गए हैं. सीएम विष्णुदेव साय बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं तो वहीं पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कांग्रेस के लिए प्रचार की कमान संभाली है.
read more : RAIPUR SUICIDE NEWS : फांसी के फंदे पर लटकती मिली युवक की लाश, पेट दर्द से था परेशान
इसी कड़ी में मुख्यमंत्री विष्णुदेव देव साय आज फिर ओडिशा दौरे पर रहेंगे. सीएम साय कोरापुट जिले में 3 जगहों पर चुनावी सभा करेंगे. सीएम साय सबसे पहले लक्ष्मीपुर और पोटंगी में सभा करेंगे. इसके बाद कोरापुट में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद देर शाम रायपुर लौटेंगे. उप मुख्यमंत्री अरुण साव तीन दिनों के ओडिशा दौरे पर हैं. साव आज ओडिशा के नुआपड़ा का दौरा करेंगे. 7 जनसभाओं और 2 रोड शो में शामिल होंगे. डिप्टी सीएम अरुण साव सुबह 8 बजे से रात्रि 10 तक धुआधार प्रचार प्रसार करेंगे. ओडिशा में विधानसभा और लोकसभा के लिए बीजेपी का पक्ष रखेंगे.