छुई खदान | CG NEWS: मई माह के शुरुआत से ही तेज धूप और बीच-बीच में बारिश हो जाने से मौसम में परिवर्तन हो जाने से मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ते जा रहा है. एक-दो दिन हुई बारिश हुआ तेज धूप तथा उमस के कारण मौसमी बीमारियों से प्रभावित महिला पुरुष बच्चे पीड़ित होकर अस्पताल पहुंच रहे हैं..
शासकीय अस्पताल के ओपीडी सहित अन्य निजी दवाखाना में भी मरीज की संख्या लगातार बढ़ रही है, अस्पताल के अतिरिक्त पैथोलॉजी लैब में भी मरीज जाँच कराने पहुंच रहे हैं, अस्पताल प्रबंधन द्वारा सामान बीमारियों के लिए पर्याप्त दवाइयों का स्टाक किया गया है. ग्रामीण स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं मितानिनों एएनएम को भी विशेष दिशा निर्देश दिए गए हैं…
मीडिया से चर्चा करते हुए डॉक्टर गणेश दास मुख्य चिकित्सा अधिकारी खैरागढ़ ने बताया कि गर्मी के मौसम में अत्यधिक गर्मी में धूप से बचे, लू चल रही है,जरूरी काम हो तो घर से निकले,चेहरे को ढके,पानी का बोतल साथ रखें, एहतियात बरतें, मौसम में अचानक परिवर्तन हो रहा है,सर्दी खांसी इस तरह की मरीज ज्यादा ओपीडी में आ रहे हैं,लू के मरीज भी आ रहे हैं, लू से बचाव के लिए स्वास्थ्य केंद्र मेंअलग से ओआरएस का काउंटर लगाया गया है, गंभीर रूप से लू के मरीजों के लिए बेड की अलग से व्यवस्था की गई है समुचित व्यवस्था कर इलाज किया जा रहा है.