आईपीएल 2024 के 59वें मैच मे चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का सामना गुजरात टाइटंस (GT) से होगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से होगा। इस सीज़न की शुरुआत में दोनों के बीच आखिरी मैच सीएसके ने जीता था।
read more : IPL 2024: PBKS और RCB के बीच आज खेला जाएगा मैच, जानिए पिच और मौसम रिपोर्ट से लेकर सबकुछ
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटंसइन के बीच आमने-सामने का मुकाबला बेहद बराबरी का है। ये दोनों टीमें कुल मिलाकर छह बार एक-दूसरे से भिड़ चुकी हैं। गुजरात टाइटंस ने पहले तीन मैच जीते और चेन्नई सुपर किंग्स ने अगले तीन मैच जीते।जीटी बनाम सीएसके पिच रिपोर्ट अहमदाबाद की पिच धीमी पिच है जिससे गेंदबाजों को पहली पारी में ज्यादा मदद मिलती है, लेकिन जैसे-जैसे पिच धीमी होती है, बल्लेबाजी की स्थिति बेहतर होती जाती है, यही वजह है कि दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाली टीम का रिकॉर्ड यहां बेहतर होता है। टी20 में यहां का औसत स्कोर 156 के आसपास है।
आईपीएल अंक तालिका में दोनों टीमों का हाल
आईपीएल की अंक तालिका में दोनों टीमों के हाल की बात की जाए तो रुतुराज गायकवाड की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम नंबर 4 पर अभी भी काबिज है। लेकिन उसे प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने के लिए मैच जीतने होंगे। वहीं गुजरात टाइटंस की टीम आखिरी यानी दसवें नंबर पर है। इसके बाद भी कुछ समीकरण ऐसे बन रहे हैं कि टीम टॉप 4 में जा सकती है, लेकिन उसके लिए अगला मैच हर हाल में जीतना होगा।
देखें दोनों टीम
चेन्नई सुपर किंग्स टीम: अजिंक्य रहाणे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), मिशेल सेंटनर, शार्दुल ठाकुर, रिचर्ड ग्लीसन, तुषार देशपांडे, समीर रिज़वी, सिमरजीत सिंह, शेख रशीद, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी, रचिन रवींद्र, अजय जादव मंडल, आरएस हंगरगेकर, महेश थीक्षाना, निशांत सिंधु, अरवेल्ली अवनीश
गुजरात टाइटंस टीम: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल, संदीप वारियर, विजय शंकर, मानव सुथार, जयंत यादव, दर्शन नालकंडे, शरथ बीआर, केन विलियमसन, मैथ्यू वेड, उमेश यादव, अभिनव मनोहर, रविश्रीनिवासन साई किशोर, कार्तिक त्यागी, स्पेंसर जॉनसन, अजमतुल्लाह उमरजई, सुशांत मिश्रा