रायपुर। SPORTS NEWS : आल इंडिया टेनिस संघ एवम छग प्रदेश टेनिस संघ के तत्वावधान में खेले जा रहे एपिसेम टेनिस एकेडेमी का आयोजन सेजबहार रायपुर में 6 से 10 मई तक किया गया। वही इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला आज खेला गया। टूर्नामेंट डायरेक्टर एवम टेनिस संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा (Gurucharan Singh Hora) ने विजेताओ को शुभकामनाएं दी है।
आईटा चैंपियनशिप सीरीज़ अंडर 18 टेनिस प्रतियोगिता जिसके रेफरी एकेडमीके ही संचालक एवम वरिष्ठ टेनिस कोच तुषार माण्डलेकर और निखिल मराठे है। आज अंतिम दिन आज बॉयज़ सिंगल्स के फाइनल मैचेस खेले गए जिसके परिणाम इस प्रकार है:-
इस प्रतियोगिता के फाइनल मैच काफी रोमांचक रहे। फ़ाइनल मुकाबले में तेलंगाना के ध्रुवा हेगड़े ने असम के रामानुज तालुकदार को काफी कड़े मुकाबले में 3-6, 6-4,6-0 से हराकर इस प्रतियोगिता को अपने नाम किया। इससे पूर्व प्रतियोगिता के बॉयज डबल्स अंडर 18 के फाइनल के परिणाम :-
• तेलंगाना के ध्रुवा हेगड़े एवं उनके जोड़ीदार अरमान पाटिल इस प्रतियोगिता में विजयी रहे । उन्होंने छत्तीसगढ़ के आरिज़ ख़ान एवं उनके जोड़ीदार अर्णव चौधरी को 6-0, 7-5 से हराया।
प्रतियोगिता के गर्ल्स अंडर 18 के परिणाम:-
• प्रतियोगिता में फ़ाइनल्स विनर छत्तीसगढ़ की ईशा शर्मा रही, जिसमें उन्होंने वेस्ट बंगाल की प्रतिष्ठा रे को 6-2 ,6-4 के स्कोर से हराया।
टूर्नामेंट डायरेक्टर एवम टेनिस संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने विजेताओ को शुभकामनाएं देते हुए आगामी माह में भी लगातार टेनिस प्रतियोगिता के आयोजन की बात कही।