कर्नाटक में भारी बारिश के चलते राजधानी बेंगलुरु स्थित केंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-2 के एक हिस्से में पानी का रिसाव होने लगा।
केंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का संचालन करने वाली बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (बीआईएएल) ने एक बयान में कहा कि बेंगलुरु हवाई अड्डे पर बीती 9 मई, 2024 की शाम को थोड़े समय के भीतर बहुत भारी बारिश हुई, जिसके चलते टर्मिनल में बारिश का पानी छत से रिसने लगा, जिससे कन्वेयर बेल्ट के पास एक गड्ढा बन गया. फिलहाल, यात्रियों को असुविधा से बचने के लिए हाउसकीपिंग स्टाफ ने इसे साफ कर दिया
भारी बारिश के चलते 17 उड़ानें की गईं डायवर्ट
बेंगलुरू से जाने वाली उड़ानों को चेन्नई किया डायवर्ट
बीआईएएल के एक प्रवक्ता ने कहा कि, बेंगलुरु से चेन्नई के लिए डायवर्ट की गई घरेलू उड़ानों में इंडिगो की चार (पुणे, कोलकाता, लखनऊ और मदुरै से) और एयर इंडिया एक्सप्रेस (हैदराबाद, लखनऊ, मुंबई और रांची से) की चार-चार उड़ानें शामिल थीं, साथ ही दिल्ली और हैदराबाद से एयर इंडिया की दो उड़ानें भी शामिल थीं. इसके अलावा दिल्ली से विस्तारा की उड़ान, पुणे से अकासा एयर की उड़ान और जामनगर से स्टार एयर की उड़ान शामिल थी.