शिक्षा सत्र 2024 25 हेतु स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय गरियाबंद में कक्षा 01 में प्रवेश के लिए लॉटरी के माध्यम से छात्र-छात्राओं का चयन किया गया किया गया। कक्षा 1 में प्रवेश हेतु 142 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए प्राप्त हुए 04 आवेदन दो बार नाम आने के कारण निरस्त किया गया तथा लॉटरी हेतु 138 आवेदन पात्र हुए जिसमें से 50 छात्र -छात्राओं का चयन किया गया।
कक्षा 1 में प्रवेश हेतु रिक्त सीटों की संख्या 50 थी, जिसमें बीपीएल वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से 25 % के आधार पर 13 बालिका वर्ग अनारक्षित से 50% के आधार पर 25 एवं समस्त सामान्य वर्ग से 25% के आधार पर 12 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया। इस मौके एस डी एम गरियाबंद विशाल कुमार राणा तहसीलदार डोनेश्वर साहू पालक समिति के अध्यक्ष पारस ठाकुर पालक समिति के उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनटेके बीआरसीसी तेजेश शर्मा एवं प्रभारी प्राचार्य मालगांव स्कूल सतीस तिवारी समस्त पालकगण एवं संस्था प्रमुख दीपक कुमार बौद्ध ,संस्था की प्रधान पाठिका माध्यमिक विभाग श्रीमती नरगिस कुरैशी प्राथमिक विभाग की प्रधान पाठिका श्रीमती अर्चना पचबिए, किशोर साहू ,कमलेश असरानी ,डागेश्वरी साहू कैलाश कोसरे धर्मेंद्र कुमार मार्टल, पुरुषोत्तम लाल साहू, अंजनी सोम ,राकेश कुमार साहू, भेलेश्वरी कोमर्रा, महिमा तिर्की किरण नंद ,वागेश्वरी कुंजाम सिम्मी विल्सन ,रोशनी साहू, माधवी देवी ,योगेश्वरी ,गंगोत्री साहू दुर्गेश नंदनी,तृलोचना साहू ,योगीता ,लोकेश एवं हेमंत सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।