दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अब अंतरिम जमानत पर जेल से बाहर आ चुके हैं. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें 1 जून तक के लिए जमानत दी है. कोर्ट ने कहा है कि वह इस दौरान चुनाव प्रचार भी कर सकते हैं. जेल से निकलने के बाद अरविंद केजरीवालने कहा कि उनका संघर्ष पहले भी जारी था और वह आगे भी ऐसे ही अपनी लड़ाई लड़ते रहेंगे
आपको बता दें कि अरविंद केजरीवाल के लिए सीपी में स्थित इस हनुमान मंदिर का एक अलग ही महत्व है. राजनीति में आने के बाद अपने अच्छे और बुरे वक्त में वो संकटमोचन के दरबार में अपनी मनोकामना लेकर जाते रहे हैं. इस मंदिर में स्थित संकटमोचन हनुमान जी से उनकी पुरानी आस्था है. आज सीएम केजरीवाल जनता की नब्ज टटोलने के लिए कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे और कार्यकर्ताओं तथा लोगों से मुलाकात भी करेंगे. सीएम आज सुबह वह 11 बजे कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर जाएंगे और दोपहर एक बजे आप कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
जेल के ताले टूट गए, केजरीवाल छूट गए
कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से केजरीवाल का स्वागत किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने ‘जेल के ताले टूट गए, केजरीवाल छूट गए, अरविंद केजरीवाल जिंदाबाद‘ समेत तमाम नारे लगाए। इस दौरान कार्यकर्ता एक दूसरे को बधाई भी देते दिखे। कार्यकर्ता पटाखे भी लेकर आए थे। जैसे ही केजरीवाल जेल से बाहर निकले, कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी शुरू कर दी। काफी देर तक आतिशबाजी का दौर चलता रहा। पुलिस ने भी सुरक्षा कड़ी की हुई थी। ढोल बजाते हुए लोगों ने काफी देर तक नारे लगाए।