नागेश तिवारी / राजिम। CG NEWS : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE)ने 10वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं. बता दें कि पिछले वर्ष छत्तीसगढ़ बोर्ड ने 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं के नतीजे दस मई को जारी किया गया था। वहीं छुरा विकास खण्ड के अंतिम छोर मे शास. हाई स्कूल घटकर्रा का पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम लगभग 94% रहा। इस वर्ष 14 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी प्राप्त किया, जिसकी वजह से यह विद्यालय का अब तक का सर्वश्रेष्ठ परीक्षा परिणाम रहा। विद्यालय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए दुष्यंत कुमार पिता लोमश राम ग्राम आसरा ने 93.66 % अंक अर्जित किया। द्वितीय स्थान पर पेमेश कुमार पिता स्व.गिरवर ग्राम नागझर ने 92.33 % अंक अर्जित किया तृतीय स्थान पर कु.प्रेमलता पिता लोकनाथ ग्राम आसरा ने 85.5 % अंक अर्जित की चतुर्थ में कु.जागृति पिता नंद कुमार ग्राम नागझर रही।
शेष बच्चों ने 77 % अंक अर्जित किये इनमें कु.सानिया पिता पुनमपुरी ग्राम बोडराबांधा ,भेषराम पिता चित्रसेन निर्मलकर ,कु. दुर्गा पिता नीलकमल ग्राम आसरा रही , शेष बच्चों ने 66% अंक अर्जित किया तुषार तुईयामुडा ,यागेश घटकर्रा ,कु.सीमा घटकर्रा ,चंद्रकिरण घटकर्रा कु.हिमानी आसरा ,कु.मनीषा डिहिपारा रही । शेष बच्चों ने भी बेहतर प्रदर्शन कर स्कूल का मान बढ़ाया है । ये वही घटकर्रा स्कूल है जहाँ सभी शिक्षक/ शिक्षिकाओं ने मिलकर 2021-22 में एक -एक हजार रुपये एकत्रित कर बंजर जमीन में तार का घेरा बनाकर बिना किसी शासकीय सहयोग से हरा -भरा कर दिया आज विद्यालय प्रांगण देखने मे सुंदर लगता है। ये वही स्कूल है जहां प्रति माह 300 रु. प्रति शिक्षक जमा कर मात्र 1700/-में गांव के एक व्यक्ति को विद्यालय का साफ-सफाई कराते है। इतनी कम राशि में वह व्यक्ति सेवा की भाव से कार्य करते है। क्योंकि राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत संचालित शालाओं में न तो स्वीपर है, न चपरासी है और न तो लिपिक होता है। इन विषम परिस्थितियों में विद्यालय का उत्कृष्ट प्रदर्शन सराहनीय है।
शायद जिले में ऐसा अन्य कोई विद्यालय होगा जहां शिक्षक / शिक्षिकाएं अपने वेतन से यह कार्य करतें होंगें जो की बहुत ही सराहनीय कार्य है, स्कूल के शिक्षक दिनेश कुमार वर्मा ने बताया हमारे विद्यालय सभी बच्चो से लेकर शिक्षक एक दूसरे के सहयोग के भावना से स्कूल के प्रति समर्पित भावना से काम करते है उसका यह एक उदहारण है की विद्यालय का रिजल्ट सम्मान जनक है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ बोर्ड दसवीं में कुल 3 लाख 45 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे. बोर्ड की ओर से आज इन परीक्षार्थियों के रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैं. दसवीं की परीक्षा में कुल 75.64% परीक्षार्थी पास हुए हैं. इस परीक्षा में लडकियों ने बाजी मारी है।