जांजगीर चाँम्पा। प्रार्थी जय विशाल पटेल पिता मनोहर पटेल उम्र24 साल साकिन परसदा थाना मुलमुला द्वारा दिनांक 09.05.24 को रिपोर्ट दर्ज कराया था की दिनांक 26.04.2024 को अपने मो.सा. Honda साइन क्रमांक cg11 BL 5399 से शाम6.00 बजे ग्राम डोंगकोहरौद गया था की वापस आते समय मोटर साइकिल को डुमरपाली मोड़ में खड़ा कर यात्री प्रतीक्षालय में सो गया था रात 2.30 बजे उठने पर देखा कि मोटरसाइकिल वहा पर नही था जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना पामगढ़ में अप0क्र0 191/24 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया था।
विवेचना दौरान अज्ञात आरोपी एवम मोटर सायकल की पतासाजी की जा रही थी कि जरिये मुखबिर सूचना मिला की एक व्यक्ति चोरी की मो0सा0 बेचने की फिराक में मुलमुला बस स्टेंड के पास घूम रहा है जो तत्काल मौके पर जाकर रेड कार्यवाही किया गया नाम पता पुछने पर अपना नाम अश्वनी कुमार सूर्यवंशी ग्राम परसदा देव थाना मस्तुरी का होना बताया जिससे मो0सा0 के संबंध में पुछताछ किया जो दिनांक 26.04.24 को रात में अपने साथी अमित यादव एवं चन्द्र प्रकाश केवट के साथ मिलकर मो सा cg11 bl 5399 को चोरी करना बताया, जिसका मेमोरेण्डम कथन लिया जाकर चोरी का मो0सा0 honda साइन क्रमांक cg11 bl 5399 को बरामद किया है।आरोपी अश्वनी कुमार सूर्यवंशी पिता छत लाल उम्र 20 साल साकिन परसदा देव थाना मस्तुरी का उक्त कृत्य अपराध धारा सदर का पाये जाने से दिनांक 10.05.2024 को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।