आईपीएल 2024 के प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी मुंबई इंडियंस अपने अगले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी। हार्दिक पांड्या की सेना के पास अब खोने को कुछ नहीं बचा है, ऐसे में केकेआर के घर में टीम धमाकेदार खेल दिखाना चाहेगी। दूसरी ओर, केकेआर अंतिम चार का टिकट हासिल करने से महज एक कदम दूर खड़ी है।
read more : GT vs CSK IPL 2024 Live Score : पहले बल्लेबाजी करेगी GT, CSK के प्लेइंग XI में हुए बड़े बदलाव
कोलकाता और मुंबई के बीच रोमांचक मुकाबला ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेला जाएगा। केकेआर के होम ग्राउंड पर बल्लेबाजों का बोलबाता रहता है। तेज आउफील्ड होने की वजह से गेंद को बाउंड्री लाइन के पार पहुंचाना आसान रहता है। पिच में अच्छा बाउंस भी देखने को मिलता है, जिसकी वजह से गेंद बल्ले पर काफी अच्छे से आती है। इस सीजन भी ईडन गार्डन्स के मैदान पर जमकर चौके-छक्कों की बरसात देखने को मिली है।
प्लेऑफ की दहलीज पर खड़ी केकेआर
कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेऑफ के टिकट से महज एक जीत दूर खड़ी है। टीम ने इस सीजन अब तक 11 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को 8 में जीत नसीब हुई है, जबकि महज 3 मैचों में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है। लखनऊ के खिलाफ खेले गए आखिरी मुकाबले में टीम का प्रदर्शन जोरदार रहा था।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
कोलकाता नाइट राइडर्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती और हर्षल पटेल।
इम्पैक्ट प्लेयर : वैभव अरोड़ा।
मुंबई इंडियंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, अंशुल कंबोज, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह और नुवान थुषारा।