कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का सामना आज होम ग्राउंड ईडन गार्डेंस पर मुंबई इंडियंस से है। मुंबई की टीम के लिए इस मैच में खोने के लिए कुछ नहीं है, लेकिन केकेआर के पास इस मैच को जीतकर प्लेऑफ का टिकट पक्का करने का मौका रहेगा।
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। हार्दिक ने बताया कि मुंबई इस मैच के लिए प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं करेगा। रोहित शर्मा एक बार फिर इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलने उतरेंगे। केकेआर की टीम में नीतीश राणा की वापसी हुई है। उन्हें अंगकृष रघुवंशी के बदले टीम में लिया गया है।
अब तक तीन विकेट KKR ने गवाया
तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज ने कप्तान श्रेयस अय्यर को आउट कर केकेआर को तीसरा झटका दिया। श्रेयस 10 गेंदों पर सात रन बनाकर आउट हुए। क्रीज पर फिलहाल वेंकटेश अय्यर के साथ नीतीश राणा मौजूद हैं। वेंकटेश नौ गेंदों पर 25 रन बनाकर खेल रहे हैं। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने केकेआर के सलामी बल्लेबाज सुनील नरेन को बोल्ड कर टीम को दूसरा झटका दिया। नरेन खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए हैं। बुमराह ने अपने स्पैल की पहली ही गेंद पर नरेन को चकमा दिया। नुवान तुषारा ने पहली ही ओवर में फिल सॉल्ट को आउट कर केकेआर को शुरुआती झटका दिया। सॉल्ट पांच गेंदों पर छह रन बनाकर आउट हुए।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
कोलकाता नाइट राइडर्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती और हर्षल पटेल।
इम्पैक्ट प्लेयर : वैभव अरोड़ा।
मुंबई इंडियंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, अंशुल कंबोज, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह और नुवान थुषारा।