Mother’s Day Gift 2024 : मां एक ऐसा शब्द हैं जिसे कभी परिभाषित नहीं किया जा सकता, माँ वो होती हैं जो स्वयं भूखे रहकर अपने बच्चों को कभी भूखा नहीं रहने देती, खुद कितनी भी तकलीफ में क्यों न हो पर अपनों को कभी तकलीफ नहीं देती, इस दुनिया में गर कोई नामुमकिन चीज हैं तो उस माँ के प्यार की उचाई- गहराई को नापना। क्योंकि मां की व्याख्या शब्दों तक सीमित नहीं हो सकती. 12 मई को दुनियाभर में मदर्स डे के रूप में मनाया जा रहा है. ऐसे में अगर आप भी अपनी मां के लिए एक खास गिफ्ट की तलाश में हैं, तो चिंता न करें! हम आपको पांच ऐसे खास और लास्ट टाइम में देने वाले गिफ्ट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप अपनी मां या मां जैसी किसी महिला को देते हो तो वह ना नहीं करेंगी.
ज्वेलरी
हम सभी को तरह-तरह की ज्वेलरी को स्टाइल करना बेहद पसंद होता है और आए दिन हम इसके लिए कई तरह के ऑनलाइन स्टोर्स से लेकर ऑफ लाइन मार्केट्स तक के कई चक्कर भी लगाते हैं। बता दें कि आप अपनी माँ के लिए उनके फैशन टेस्ट के हिसाब से किसी भी तरह का ज्वेलरी सेट खरीद सकती हैं। इस तरह की मिलती-जुलती आर्टिफिशियल ज्वेलरी सेट आपको लगभग 400 रुपये से लेकर 1500 रुपये के बीच आसानी से मिल जाएगी।
सब्सक्रिप्शन बॉक्स गिफ्ट
अपनी मां की रुचियों के अनुसार आप उन्हें सब्सक्रिप्शन बॉक्स गिफ्ट कर सकते हैं. चाहे वह खाने की शौकीन हो, किताब प्रेमी हो, या फिटनेस प्रेमी हो, हर किसी के लिए एक सब्सक्रिप्शन बॉक्स है. अपनी मां को हर महीने एक खास और क्यूरेटेड उपहार से आश्चर्यचकित कर सकते हैं.
DIY फोटो एलबम
पुरानी यादों को फिर से ताजा करने के लिए संजोए हुए तस्वीरों DIY फोटो एलबम बनाकर अपनी मां को गिफ्ट कर सकते हैं. पारिवारिक छुट्टियों से लेकर विशेष समारोहों तक, अपनी मां के साथ शेयर किए गए खास पलों की तस्वीरें इकट्ठा करें और उन्हें एक सुंदर एल्बम में व्यवस्थित करें. एल्बम को खास और यादगार बनाने के लिए उसमें कैप्शन लिखें, स्टिकर लगाए और अलग-अलग तरह से सजावट कर उसे मेमोरेबल बनाए.
डिजिटल गिफ्ट कार्ड
बच्चों की दी किसी भी चीज को मां संभालकर रखती हैं. ऐसे में जब समक्ष ना आएं कि मां को क्या गिफ्ट दे और ना दे, तो उन्हें एक डिजिटल गिफ्ट कार्ड दे सकते है. डिजिटल गिफ्ट कार्ड आपकी मां को अपना खास उपहार चुनने की परमिशन देता है. जी हां, हमारे देश को डिजिटल इंडिया बनाया जा रहा है ताकि लोग आसानी से घर में रहकर भी कई सारी सुविधाओं का लाभ उठा सकें और गिफ्ट कार्ड उन्हीं चीजों में से एक है. किसी को गिफ्ट के तौर पर गिफ्ट कार्ड देना बेस्ट ऑप्शन है. डिजिटल गिफ्ट कार्ड सुविधाजनक, बहुमुखी और अंतिम समय में उपहार देने के लिए उपयुक्त हैं, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि इस मदर्स डे पर आपकी मां को वही मिले जो वह चाहती है.
कुकिंग क्लास में दाखिला
अपनी मां को एक मजेदार और इंटरैक्टिव कुकिंग क्लास का अनुभव कराएं जहां वह नई रेसिपी और पाक कौशल सीख सकेंगी. कई कुकिंग स्कूल और रेस्टोरेंट पेशेवर शेफ के नेतृत्व में वर्चुअल या पर्सनल क्लासेस देते हैं, जिससे ऐसी कक्षा ढूंढना आसान हो जाता है जो आपकी मां की रुचियों और शेड्यूल के अनुकूल हो. चाहे वह नौसिखिया रसोइया हो या पाक कला में रुचि रखने वाली, कुकिंग क्लास का अनुभव निश्चित रूप से सफल होगा.