कांकेर। Chhattisgarh Crime News : कांकेर जिले के नंदनमारा गांव में 9 मई की रात हुई 9 लाख की चोरी के मामले को पुलिस ने 6 घंटे के भीतर ही सुलझा लिया है, मामले में पीड़िता की बेटी और उसके दो साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिनके पास से चोरी की रकम में से 8 लाख 14 हजार रुपए बरामद भी कर लिया गया है।
इन्हें भी पढ़ें : Chhattisgarh: सक्ती के युवक को पीएम मोदी ने भेजा आभार पत्र, जनसभा के दौरान भेंट की थी पेंटिंग, 15 घंटो की थी मेहनत
कांकेर एएसपी मनीषा रावटे ने पूरे मामले का खुलासा किया है। बीते 9 मई की रात नंदनमारा निवासी चरणबती कोर्राम के घर में अज्ञात लोगों के द्वारा घर की आलमारी तोड़कर 9 लाख रुपए की चोरी की गई थी, जिसकी शिकायत महिला ने कोतवाली में दर्ज करवाई थी।
मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने तत्काल कार्यवाही शुरू की और घटना स्थल का मुआयना करने पर घर के ही किसी सदस्य के चोरी में शामिल होने का संदेह पुलिस को हुआ था, पीड़िता की बेटी सुरेखा मरकाम का रवैया संदेहास्पद होने पर पुलिस ने जब उससे कड़ाई से पूछताछ की तो महिला ने वारदात को अंजाम देने वाले अपने पुरुष मित्र सोमारू पांडे और उसके साथी शीतल नायक के साथ मिलकर चोरी करना कबूल कर लिया।
पुलिस ने चंद घंटों में ही दोनो अन्य आरोपियों को भी अलग अलग लोकेशन से गिरफ्तार किया और चोरी की रकम भी बरामद कर ली है।
आरोपी महिला सुरेखा ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसे पैसे की जरूरत थी, उसकी मां ने कुछ दिन पहले ही 75 डिसमिल जमीन 12 लाख में बेचा था जब उसने मां से पैसे मांगे तो उसने देने से इंकार कर दिया, जिसके बाद उसने अपने पुरुष मित्र सोमारु के साथ मिलकर चोरी की योजना बनाई थी।