Lok Sabha elections 2024 : मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव का ये आखिरी चरण है, यही वजह है कि चौथे फेज को लेकर जोर-शोर से तैयारियां हो रही हैं. बीजेपी-कांग्रेस दोनों ही पार्टियों की नजर अब मालवा-निमाड़ की 8 सीटों पर है. चौथे चरण में देवास, इंदौर, उज्जैन, मंदसौर, धार, रतलाम, खंडवा और खरगोन लोकसभा पर मतदान होना है.
इन्हें भी पढ़ें : PM Modi in Patna : PM मोदी ने पटना में किया रोड शो, सड़कों पर उमड़ी जनसैलाब
मध्य प्रदेश में चौथे चरण के लिए कल मतदान होना है, उससे ठीक पहले एक बड़ी खबर सामने आई है. दतिया के धरती पकड़ के नाम से प्रसिद्ध इंदरगढ़ कस्बे समाजसेवी रामकुमार वैद्य वाराणसी से प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. उन्होंने 25 हजार रुपए के सिक्के देकर नामांकन फॉर्म खरीदा है. 14 मई को फॉर्म जमा करेंगे.
बता दें कि यहां 1 जून को वाराणसी में मतदान है. गुप्ता 6 माह पहले विधानसभा चुनाव में सुर्खियों में आए थे. वे सेंवढ़ा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में 10 हजार रुपए के सिक्के लेकर दतिया कलेक्ट्रेट पहुंचे थे. अब एक बार फिर उन्होंने पीएम मोदी के खिलाफ ताल ठोक कर सुर्खियों में आ गए हैं.