रायपुर | Rain Alert In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में आगामी चार दिनों तक तेज बारिश होने की संभावना जताई जा रही है.रायपुर सहित प्रदेश के कुछ जिलों में 15 मई तक हल्की बारिश के आसार हैं. वही छत्तीसगढ़ में हल्की से भारी बारिश के साथ ओले गिरने की भी संभावना है.11 और 12 मई को प्रदेश के कुछ जगहों पर हल्की बारिश के साथ ही एक दो स्थानों पर ओले गिरने की भी संभावना मौसम विभाग ने जताई है.
मौसम विभाग के मुताबिक एक पूर्व पश्चिम द्रोणिका उत्तर पश्चिमी राजस्थान के ऊपर चक्रवात के रूप में मध्य प्रदेश, झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल होते हुए दक्षिण असम तक समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है. एक चक्रीय चक्रवात मध्य प्रदेश और उसके आसपास के क्षेत्र में समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है. इस सिस्टम के प्रभाव से प्रदेश में 11 मई से लेकर 15 मई तक प्रदेश के एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. साथ ही कुछ क्षेत्रों में ओले गिरने की संभावना है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से अंधड़ चलने की भी संभावना है. शुक्रवार को प्रदेश में अधिकतम तापमान कोरबा में 43.3 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, रायपुर में 38.5 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.”