बेमेतरा। CG WEATHER UPDATE : छत्तीसगढ़ के कई जिलों में कल रात झमाझम बारिश हुई है, वहीं बेमेतरा जिला मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार शाम को तेज आंधी तूफान और गरज चमक के साथ बारिश एवं ओलावृष्टि ने दस्तक दी।
इन्हें भी पढ़ें : CG WEATHER UPDATE : छत्तीसगढ़ में फिर बदला मौसम का मिजाज; राजधानी रायपुर में हुई झमाझम बारिश.. इन जिलों के लिए अलर्ट जारी..
हवा इतनी तेज थी कि कई पेड़ की टहनियां टूट कर गिर पड़े। ओलावृष्टि और बारिश से कुछ समय के लिए ऐसे लगने लगा था कि मानसून एक माह पहले क्षेत्र में आ पहुंचा है। लगातार दो दिनों से बारिश एवं ओलावृष्टि से आमजनों का आवागमन थम सा गया था। लोग अपने मंजिल के लिए निकले हुए थे लेकिन तेज बारिश के चलते जहां तहां स्थान मिलने पर ठहर सा गया।
बेमेतरा जिला कृषि प्रधान जिला है जहां अधिकतर किसान कृषि पर आधारित है और खरीफ की फसल के बाद जिला सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में रवि की फसल भी अधिक मात्रा में किसानों के द्वारा लगाई गई है, जिसमें धान की फसल प्रमुख है। शनिवार और रविवार को हुए बारिश एवं ओलावृष्टि से रवि फसल धन की फसल पूरी तरह प्रभावित हो गई है। रवि फसल के लिए मई जून का महीना महत्वपूर्ण होता है क्योंकि इसी महीने में धान बाली तैयार होने का समय होता है, ऐसे में असमय बारिश का होना कहीं ना कहीं किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीर दिखाई देने लगा है।