रायपुर। Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों की लगाई UBGL (बेरेल ग्रेनेड लांचर) फटने से उसकी चपेट में आने से दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं इस हादसे पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने गहरा दुख प्रकट किया है।
उन्होंने अपने X अकॉउंट पर पोस्ट शेयर कर लिखा कि-
नक्सलियों के आईईडी ने आज बीजापुर में दो मासूम बच्चों की जान ले ली। इंद्रावती नदी के पार बड़े बोड़गा गांव के एक खेत में आईईडी पड़ा हुआ था। गांव के बच्चे खेलते-खेलते वहां पहुंच गए और आईईडी से खेलने लगे। अचानक आईईडी में ब्लास्ट हो गया और दोनों बच्चों का घटना स्थल पर ही कारुणिक अंत हो गया। नक्सलियों की इस करतूत की जितनी निंदा की जाए कम है। परमात्मा इन अबोध बच्चों की आत्माओं को शांति दें। सरकार उनके परिवार के साथ खड़ी है।
नक्सलियों के आईईडी ने आज बीजापुर में दो मासूम बच्चों की जान ले ली। इंद्रावती नदी के पार बड़े बोड़गा गांव के एक खेत में आईईडी पड़ा हुआ था। गांव के बच्चे खेलते-खेलते वहां पहुंच गए और आईईडी से खेलने लगे। अचानक आईईडी में ब्लास्ट हो गया और दोनों बच्चों का घटना स्थल पर ही कारुणिक अंत…
— Vijay sharma (मोदी का परिवार) (@vijaysharmacg) May 13, 2024
आपको बता दें कि बीजापुर के बोड़गा गांव निवासी लक्ष्मण ओयाम पिता मुन्ना ओयाम (13 वर्ष) व बोटी ओयाम पिता कमलू ओयाम (11 वर्ष) अपने माता-पिता के साथ तेंदूपत्ता तोड़ने जंगल गए थे। तभी नक्सलियों द्वारा प्लांट किए आइईडी की चपेट में दोनों बच्चे आ गए और मौके पर ही दोनों की मौत हो गई।