दरभंगा | Darbhanga Lok Sabha 2024: बिहार के दरभंगा लोकसभा क्षेत्र में मतदान हो रहा है. लगातार अलग-अलग तस्वीरें देखने को मिल रही हैं. इसी बीच लोकतंत्र को मजबूत बनांने वाली खूबसूरत तस्वीरें भी देखने को मिल रही हैं. यूँ तो लोग मतदान के प्रति ज्यादा रूचि नहीं दिखाते हैं. और घर पर ही दुबके रहना पसंद करते हैं. और कुछ लोग ऐसे रहते हैं। जो हाल में सबकुछ छोड़ कर पहले मतदान को प्राथमिकता देते हैं.
दरभंगा जिला से एक तस्वीर सामने आई है, जिसने लोकतंत्र के महापर्व के महत्व को समझाने का काम किया है. यहां बूथ संख्या 116 पर स्ट्रेचर से पहुंची महिला ने मतदान कर अपनी लोकसभा चुनाव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की है. दरअसल महिला कैंसर के लास्ट स्टेज में जीवन और मौत से जंग लड़ रही है.
बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र के विष्णुपुर चौगमा गांव निवासी शुभकान्त मिश्र की पत्नी शुभद्रा मिश्र पिछले कई महीनों से कैंसर रोग से पीड़ित चल रही है. लेकिन वह खाना-पीना नहीं ले रही हैं, जिस वजह से चलने-फिरने में असमर्थ है. जिसके बाद परिजनों ने महिला को स्ट्रेचर पर लिटाकर बूथ संख्या 116 पर ले जाकर मतदान करवाया.