आईपीएल (IPL 2024) के 17वें सीजन के 63 वां मुकाबला आज 13 मई को गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच खेला जाएगा. दोनों ही टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से मैच खेलने के लिए उतरेंगी. गुजरात टाइटंस की कप्तानी शुभमन गिल (Shubhman Gill) और कोलकाता की कप्तानी श्रेयस अय्यर के हाथों में हैं
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम (Narendra Modi Cricket Stadium) की पिच में कमाल की गेंदबाजी देखने को मिलती है. यहां खूब रन बनते हैं. यहां लाल और काली मिट्टी ये दो तरह की पिच हैं. अहमदाबाद के इस स्टेडियम में अब तक आईपीएल के 32 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें 14 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है. इस सीजन यहां अब तक 6 मैच खेले गए हैं. आज होने वाले मैच में जो टीम टॉस जीतेगी वह रन चेज करने का फैसला कर सकती है.
दोनों ही टीमों के संभावित प्लेइंग 11
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, आर साई किशोर, डेविड मिलर, नूर अहमद,राशिद खान,मोहित शर्मा, सैंडियो वारियर.
कोलकाता नाइट राइडर्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), सुनील नरेन, फिल साल्ट (विकेटकीपर), नीतिश राणा (उपकप्तान), वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, मिशेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, अनुकूल रॉय/सुयश शर्मा, हर्षित राणा, अंगकृष रघुवंशी.
GT Vs KKR हेड टू हेड
आईपीएल के 17वें सीजन में गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच पहला मुकाबला देखने को मिलेगा. IPL के इतिहास में इन दोनों ही टीमों के बीच सिर्फ 3 मुकाबले ही खेले गए हैं. इनमें गुजरात की टीम ने 2 मैचों में जबकि कोलकाता ने सिर्फ एक मैच में अपनी जगह बनाई है. अब आज का मुकाबला भी इन दोनों ही टीमों के बीच काफी महत्वपूर्ण है.