मध्य्प्रदेश। MP Lok Sabha Chunav 2024 : मध्य प्रदेश के 8 लोकसभा सीटों पर वोटिंग संपन्न हो गई है. चुनाव आयोग द्वारा जारी आकड़ों के अनुसार, 6 बजे तक एमपी की 8 लोकसभा सीट पर 71.72 % मतदान हुआ है. सबसे ज्यादा खरगोन में 75.79 प्रतिशत और इंदौर 60.53 फीसदी वोटिंग हुई है.
देखें कहां कितना हुआ मतदान
- देवास लोकसभा में 74.86 %
- धार लोकसभा में 71.50 %
- इंदौर लोकसभा में 60.53 सबसे कम मतदान
- खंडवा लोकसभा में 70.72 %
- खरगोन लोकसभा में 75.79 % सबसे अधिक
- मंदसौर लोकसभा में 74.50%
- रतलाम लोकसभा में 72.86%
- उज्जैन लोकसभा में 73.03 %
MP Lok Sabha Chunav 2024 बता दें कि पुरुष मतदाताओ ने 75.01 और महिला मतदाताओं ने 68.45 फीसदी मतदान किया है, निर्वाचन आयोग ने अभी मतदान प्रतिशत में इजाफा होने की संभावना जताई है। 2019 के लोकसभा चुनाव में 75.65 प्रतिशत मतदान हुआ था.