MP Lok Sabha Elections LIVE:मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव का आज आखिरी संग्राम है. यहां आज चौथे और आखिरी चरण की वोटिंग है. इस चरण में प्रदेश की 8 संसदीय सीटों पर मतदान होने जा रहे हैं. मतदान प्रक्रिया सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है । प्रदेश की 8 सीटों पर 74 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं
read more : MP NEWS: कुएं में गिरी नील गाय, ग्रामीणों के सहयोग से वनकर्मियों ने किया सुरक्षित रेस्क्यू
चौथे चरण में प्रदेश की जिन आठ संसदीय सीटों पर चुनाव है, वो सभी सीटें मालवा निमाड़ क्षेत्र की है. जिसमें इंदौर, उज्जैन, धार, रतलाम, खरगोन, खंडवा देवास और मंदसौर सीट शामिल है। उज्जैन में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव करेंगे मतदान ।
धार लोकसभा में मतदान शुरू
धार लोकसभा में मतदान शुरू हो गया है शहर के बूथ क्रमांक 69 में आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया हैं जहाँ सुबह 7 बजे से मतदान करने वालो की भीड़ लगी हुई हैं।
किस सीट पर कितने प्रत्याशी?
चौथे चरण में प्रदेश की 8 संसदीय सीटों पर होने वाले चुनाव में कुल 74 प्रत्याशी मैदान में है. जिसमें सबसे ज्यादा इंदौर सीट से 14 प्रत्याशी हैं, जबकि देवास से 8, उज्जैन से 9, मंदसौर से 8, रतलाम से 12, धार से 7, इंदौर से 14, खरगोन से 5 और खंडवा लोकसभा सीट से 11 प्रत्याशी मैदान में है।
8 सीटों पर किस पार्टी से कौन उम्मीदवार?
एमपी में देवास संसदीय सीट से बीजेपी के महेंद्र सिंह सोलंकी, जबकि कांग्रेस से राजेन्द्र मालवीय मैदान में है. उज्जैन सीट पर बीजेपी से अनिल फिरोजिया, कांग्रेस से महेश परमार. मंदसौर से बीजेपी के सुधीर गुप्ता, कांग्रेस से दिलीप सिंह गुर्जर. रतलाम सीट से बीजेपी से अनिता चौहान कांग्रेस से कांतिलाल भूरिया, धार सीट से बीजेपी की सावित्री ठाकुर, कांग्रेस से राधेश्याम मुरवेल. इंदौर सीट से बीजेपी के शंकर ललवानी, कांग्रेस से कोई नहीं. खरगोन सीट से बीजेपी के गजेंद्र पटेल और कांग्रेस से पोरलाल खरते जबकि खंडवा सीट से बीजेपी प्रत्याशी के रूप में ज्ञानेश्वर पाटिल मैदान में है तो कांग्रेस से नरेन्द्र पटेल उम्मीदवार हैं।