मध्यप्रदेश | MP Lok Sabha Elections Phase 4 Polling: मध्यप्रदेश में आज सोमवार 13 मई को चौथे चरण के चुनाव के दौरान बची हुई 8 सीटों पर मतदान हो रहा है. इसी बीच लोकसभा चुनाव को लेकर अलग-अलग तस्वीर देखने को मिल रही हैं. कोई व्हील चेयर में पहुंच रहा हैं तो कोई शादी के नए जोड़े में. खंडवा में मतदान को लेकर उत्साहित एक दूल्हा 600 किलोमीटर दूर राजस्थान से बारात लेकर लौटा और सीधे मतदान केंद्र पहुंच गया। उसने दुल्हन के साथ पहुंचकर मतदान केंद्र पर पहले वोट डाला उसके बाद बारात लेकर घर पहुंचा।
खंडवा के मोहम्मद समीर आजाद का निकाह राजस्थान के ब्यावर में तय हुआ था । रविवार को जब वह राजस्थान से खंडवा के लिए रवाना हुआ तो अपने परिजनों के साथ आज दोपहर को सीधे भवानी माता वार्ड के पोलिंग बूथ पर पहुंचकर मतदान में भाग लिया। समीर आजाद का कहना था कि देश के विकास और तरक्की के लिए सबको अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए इसीलिए वह वोट डालने के लिए सीधे मतदान केंद्र पहुंचा है और पहले वोट डाला।