देश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना समेत 10 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों की 96 सीट पर आज वोट डाले जा रहे हैं. चौथे चरण के चुनाव में अखिलेश यादव, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, तृणमूल कांग्रेस की नेता महुआ मोइत्रा और एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी जैसे दिग्गजों की साख दांव पर लगी हैं।
लोकसभा सीटों के लिए कुल 1,717 उम्मीदवार मैदान में हैं और इस चरण में 8.73 महिलाओं सहित 17.70 करोड़ से अधिक पात्र मतदाताओं के लिए 1.92 लाख मतदान केंद्रों पर 19 लाख से अधिक मतदानकर्मी तैनात किए गए हैं।
उमर अब्दुल्ला ने लोगों से वोट डालने की अपील की
जेकेएनसी के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा कि ‘हम इस दिन का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. हम उम्मीद कर रहे थे कि संसद चुनाव के साथ-साथ विधानसभा चुनाव भी होंगे. मैं श्रीनगर, बडगाम के लोगों से अपील करना चाहता हूं. बाहर आएं और अपना वोट डालें
सुबह 9 बजे तक वोटिंग प्रतिशत
सुबह 9 बजे तक वोटिंग प्रतिशत
कुल प्रतिशत : 10.35 %
आंध्र प्रदेश: 09.05%
बिहार : 10.18%
जम्मू एवं कश्मीर : 5.07 %
झारखंड: 11.78%
मध्य प्रदेश : 14.97%
महाराष्ट्र : 6.45 %
ओडिशा: 9.23%
तेलंगाना: 9.51%
उत्तर प्रदेश : 11.67%
पश्चिम बंगाल: 15.24%