प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी के दौरे पर हैं। आज वह पर्चा भरेंगे। पीएम मोदी के नामांकन में गृह मंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह समेत 20 केंद्रीय मंत्री मौजूद रहेंगे. इसके अलावा 12 राज्यों के सीएम भी शामिल होंगे
read more: Sushil Modi Death News: बिहार के पूर्व डिप्टी CM सुशील मोदी का निधन, लंबे समय से थे बीमार,
नामांकन के समय 18 से ज्यादा अधिक कैबिनेट मंत्री उनके साथ मौजूद रहेंगे। पीएम मोदी ने सोमवार की शाम अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद एक रोड शो भी किया था। करीब छह किलोमीटर लंबे इस रोड शो के दौरान लोगों ने पुष्प वर्षा करके उनका स्वागत किया था। पीएम मोदी ने सवा दो घंटे तक चले करीब छह किलोमीटर लंबे रोड शो के समापन के बाद काशी विश्वनाथ धाम मंदिर पहुंचे थे।
नामांकन के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे बैठक
Varanasi Seat Nomination: नामांकन प्रक्रिया के बाद पीएम मोदी रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद मलदहिया में सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे
https://x.com/ANI/status/1790233521900163245
नामांकन से पहले गंगा स्नान करेंगे पीएम
नामांकन से पहले पीएम मोदी गंगा स्नान करेंगे. वह दशाश्वमेध घाट पर पूजा-अर्चना करने के बाद काल भैरव से आशीर्वाद लेंगे। पीएम करीब 11 बजकर 40 मिनट पर नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान उनके साथ गृह मंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह समेत 20 केंद्र और यूपी सरकार के मंत्री मौजूद रहेंगे। इसके अलावा 12 बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी पीएम की नामांकन प्रक्रिया के दौरान शामिल रहेंगे।