रायगढ़। CG NEWS : कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित पांच धारी स्टाप डैम इन दिनों चोरों का प्रमुख अड्डा बन गया है। प्रतिदिन नहाने जाने वालों की मोटरसाइकिल, बैग ,पर्स ,मोबाइल इत्यादि चोरी की रिपोर्ट कोतवाली थाना में की जा रही है। बावजूद इसके पुलिस और जिला प्रशासन चोरों को पकड़ने की दिशा में कोई सार्थक कदम नहीं उठा रहा है।
गर्मी का मौसम आने के साथ ही पचधारी स्टाप डैम नहाने वालों की पहली पसंद बन जाता है। शासन प्रशासन की लगातार मनाही के बाद भी बड़ी संख्या में लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ केलो नदी के बहते जल का आनंद लेने के लिए पचधारी पहुंचते हैं। जहां बीते वर्षों में भी कई मासूम बच्चों ने अपनी जान गंवाई है। इस बात को गंभीरता से लेते हुए पिछले दो वर्षों में शासन प्रशासन द्वारा उक्त क्षेत्र को प्रतिबंधित घोषित किया गया था। इसके अलावा वहां पुलिस के जवानों की तैनाती भी की गई थी। इस वर्ष आचार संहिता लगने के कारण पचधारी डैम की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। जिससे चोरों का मनोबल काफी बढ़ा है और अपना सामान नदी के किनारे रख कर नहाने जाने वाले लोगों को पहले से नजर बिछाए बैठे चोरों का शिकार बनना पड़ रहा है। बीते दो दिनों की बात की जाए तो सोमवार को पांच धारी नहाने गए युवक की मोटरसाइकिल अज्ञात चोर चोरी कर ले गए थे वहीं मंगलवार को अपने परिवार के साथ नहाने गए युवक का सामान से भरा दो बैग जिसमें दो नाग मोबाइल 3000 रुपए नगद और कपड़ा अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। जिसकी लिखित शिकायत पीड़ित ने कोतवाली थाना में करके आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। लोगों की माने तो पचधारी डैम नहाने वालों के अलावा नशाखोरी करने वालों का भी पसंदीदा जगह है। जहां आसपास के झाड़ियों में नशाखोरी करने वाले लोग शराब, गांजा, सुलेशन इत्यादि सेवन कर लड़ाई झगड़ा मारपीट और चोरी की घटना को अंजाम देते हैं।