आईपीएल 2024 का 63वां मैच अहमदाबाद में भारी बारिश के कारण रद्द हो गया है। बारिश ने गुजरात टाइटंस की उम्मीदों पर पानी फेर दिया और टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। गुजरात आईपीएल में प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली तीसरी टीम है। इससे पहले मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स भी बाहर हो चुकी है।
लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स का सामना करेगी। जिसकी नॉकआउट में पहुंचने की उम्मीद कम है। आरसीबी के खिलाफ मिली हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद कम है। हालांकि वह रेस में बनी है। लखनऊ के विरुद्ध उसे जीतना होगा। साथी ही प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दूसरी टीमों के मैचों पर निर्भर रहना होगा। डीसी अगर मैच जीत लेती है तो 14 अंक हो जाएंगा। ऋषभ पंत इस मैच में उपलब्ध रहेंगे। उनके होने से टीम मजबूत होगी।
वेदर रिपोर्ट
मंगलवार शाम को मौसम साफ रहेगा। तापमान 34 डिग्री के आसपास होगा। बारिश की कोई संभावना नहीं है।
Pitch Report
ये मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां एक हाई स्कोरिंग गेम देखने को मिल सकता है। बीते समय में यहां बड़े स्कोर देखने को मिले हैं। टी20 इंटरनेशनल में भी यहां सर्वश्रेष्ठ स्कोर 212 रन रहा है। टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग करना चाहेगी।
Delhi Capitals Probable Playing XI: जेक फ्रेजर-मैक्गर्क, अभिषेक पोरेल, शाई होप, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स अक्षर पटेल, रसिक सलाम, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, इशांत शर्मा, खलील अहमद।
Lucknow Super Giants Probable Playing XI: केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, क्रुणाल पांड्या, आयुष बडोनी, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, नवीन उल हक, मोहसिन खान।