बुधनी | MP NEWS: बुधनी के ग्राम महू कला में पेयजल के स्रोतों से बदबूदार केमिकल युक्त पानी आने के मामले में सोमवार को विधानसभा के प्रत्याशी रहे कांग्रेस नेता और नर्मदा सेना के प्रमुख विक्रम मस्ताल ने कहा कि यदि जल्द से जल्द इस मामले में कार्यवाही नहीं की गई, तो कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी।
उल्लेखनीय है कि महू कला में हैंड पंप और अन्य जल स्रोतों से गंदा बदबूदार पानी आ रहा है, जब इस पानी को बर्तन में भरने के बाद कुछ समय बाद पानी का रंग पीला हो जाता है। पीने के बाद गले में खराश तथा अन्य बीमारियां हो रही है।
इसी तरह ग्रामीण महिला ने कहा कि पीने की तो बात दूर नहाने में शरीर में खुजली होती है, पीने का पानी तो काफी दूर से लाना पड़ता है, 15 दिन पहले घर मे शादी थी, शादी में आए पूरे रिश्तेदार बीमार हो गए, गंदे पानी की समस्या हल नहीं हो रही है ग्रामीणों ने बताया कि पास ही स्थित कारखाने मैं गंदे पानी को रोकने के लिए तालाब बनाया गया है। जिस से जमीन में केमिकल पानी का स्तर बढ़ रहा है इसलिए ग्रामीण ही नहीं बल्कि गांव के पालतू जानवर भी बीमार हो रहे हैंl कांग्रेस नेता विक्रम मस्ताल ने कहा कि समस्या का जल्द हल नहीं निकाला गया तो कांग्रेस आंदोलन करने को मजबूर होगी।