केकेआर और गुजरात टाइटंस (KKR vs GT) के बीच मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया जिसके कारण दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला. बारिश की वजह से मैच न होने पाने के कारण फैन्स निराश थे. वहीं, दूसरी ओर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ मैच के दौरान फैन ने एक ऐसी हरकत की जिसने बवाल मचा दिया. हुआ ये कि फैन मैच बॉल को अपने पैंट में छूपाकर रखने की कोशिश कर रहा था. तभी पुलिस कर्मी ने फैन की हरकत को भांप लिया और फिर उसे पकड़कर जमकर पिटाई कर दी।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल है. पुलिस की पिटाई खाकर शख्स के होश खो बैठे थे. इस वीडियो पर फैन्स के खूब सारे कमेंट भी आ रहे हैं. बता दें कि केकेआर ने मुंबई को 18 रन से हराकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया था. लगातार बिजली गिरने और खराब मौसम के कारण पहले तो मैच शुरू होने में देरी हुई और फिर लगातार बूंदाबांदी के कारण रात 10.42 बजे मैच रद्द कर दिया गया. दोनों कप्तानों श्रेयस अय्यर और गिल ने हाथ मिलाया और स्तन कैंसर जागरूकता के तहत रिबन का आदान-प्रदान किया. स्टैंडिंग में 19 अंकों के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स ने शीर्ष दो में जगह पक्की कर ली है, जबकि गुजरात टाइटंस 13 मैचों में 11 अंकों के साथ आधिकारिक तौर पर प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है.
https://x.com/ProfesorSahab/status/1790106688424726789