राजस्थान के झुंझुनूं जिले के खेतड़ी में स्थित कॉपर खदान में लिफ्ट की चेन टूटने के कारण उसमें फंसे लोगों में से अभी तक केवल तीन को ही बाहर निकाला जा सका है. 11 लोग अभी अंदर फंसे हुए हैं
कोलिहान खदान में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए आठ व्यक्तियों की स्पेशल टीम खदान में भेजी गई है. इस टीम में डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ और केसीसी कर्मचारी शामिल हैं. खदान में फंसे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू आपॅरेशन में तेजी लाई जा रही है.यह टीम खदान के निकास द्वार से भेजी गई है. इस टीम को लोडर के जरिये भेजा गया है। रेस्क्यू टीम फंसे हुए सभी लोगों के पास पहुंच गई है. रेस्क्यू टीम में शामिल डॉ. प्रवीण शर्मा ने बताया कि सभी लोग सुरक्षित हैं। सभी को खदान की गहराई से काफी ऊपर तक ले आया गया है. धीरे धीरे कर उन्हें खदान से बाहर निकाला जाएगा. मंगलवार रात करीब सवा आठ बजे खदान की लिफ्ट की चेन टूटने से ये लोग खदान में गिर गए थे
दो दिन से चल रहा था निरीक्षक का कार्य
उल्लेखनीय है कि खेतड़ी कॉपर खदान में दो दिन से निरीक्षण का काम चल रहा है. 13 मई से कोलकाता से आई विजिलेंस की टीम हिन्दुस्तान कॉपर माइन का निरीक्षण कर रही थी. टीम के सदस्यों समेत 14 लोग मंगलवार को खदान के अंदर गए थे. वे निरीक्षण कर लिफ्ट से वापस लौट रहे थे। उसी दौरान रात 8 बजकर 10 मिनट पर लिफ्ट की चेन अचानक से टूट गई. हादसे की वजह से सभी लोग खदान के अंदर ही फंस गए
ये फंसे
फंसे हुए लोगों में केसीसी इकाई प्रमुख जीडी गुप्ता भी शामिल हैं. इनके अलावा मुख्य सतर्कता अधिकारी दिल्ली उपेंद्र पांडे, कोलिहान खदान के उप महाप्रबंधक एके शर्मा, विनोद सिंह शेखावत, एके बैरा, अर्णव भंडारी, यशोराज मीणा, वनेंद्र भंडारी, निरंजन साहू, करणसिंह गहलोत, प्रीतम सिंह, हरसीराम और भागीरथ के फंसे हुए बताए जा रहे हैं. इनक स्थानीय पत्रकार विकास पारीक भी उनके साथ खदान में फंसे हैं. विकास खदान का निरीक्षण करने आई टीम के साथ फोटोग्राफी करने गए थे