रायगढ़। CG NEWS : जिले के छाल क्षेत्र में हाँथी के बाद भालू ने दहशत फैला दिया है। आज छाल क्षेत्र में भालू के हमले से महिला की मौत होने की खबर सामने आ रही है । मृतिका महिला फॉरेस्ट गार्ड की माँ बताई जा रही है।
बता दे कि आज छाल क्षेत्र रेंज के बोजिया 505 पीएफ जंगल से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है ग्रामीणों के द्वारा बताया जा रहा है। सामहरसिंघा बिट में पदस्थ श्याम अगरिया फॉरेस्ट गार्ड की माँ इंद्रमोती अगरिया जो छाल में रहती थी। आज तड़के सुबह बोजिया के जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने गई थी। तभी उस पर भालू ने एकाएक हमला कर दिया और मौके पर ही इंद्रोवती की मौके पर मौत हो गई है। फिलहाल घटना के बाद वन अमला एवं छाल पुलिस मौके मौजूद हैं। आगे की कार्यवाही में जुट गई है।