जिले में रेत का अवैध कारोबार लगातार जारी है। रेत का अवैध कारोबार करने वालों ने भानुप्रतापपुर विधानसभा की हर नदी पर अवैध रेत खनन का ठिकाना बना लिया है,कई अवैध खनन कारोबारी वर्षों से इस धंधे में सक्रिय हैं और चोरी-छिपे वे अवैध मिट्टी, गिट्टी, रेत का कारोबार संचालित कर रहे हैं ।
read more: CG NEWS : शिवनाथ नदी में मिली युवक की लाश, 7 दिन से था घर से बाहर, जाँच में जुटी पुलिस
अवैध कारोबारियों पर लगाम कसने के लिए सरकार द्वारा बनाए नियम
खनिजों के अवैध खनन, परिवहन और भंडारण पर कार्रवाई के लिए नियम लागू किए गए हैं। इसके तहत यदि कोई भी व्यक्ति अवैध उत्खनन एवं उसका परिवहन करते पकड़ाया तो उसे रॉयल्टी का 15 गुना अधिक जुर्माना भरना होगा। इसके अलावा इतनी ही राशि पर्यावरण क्षतिपूर्ति की भी वसूली जाएगी। यदि कोई अवैध उत्खनन कारोबारी यह राशि जमा नहीं करेगा तो उसके वाहन राजसात किए जाएंगे और इस राशि से जुर्माना वसूला जाएगा।
आचार संहिता में दिन दहाड़े रेत का अवैध कारोबार
सोचने वाली बात यह है की शासन द्वारा बनाए गए नियमों को ताक पर रखकर रेत कारोबारी दिन दहाड़े अवैध रेत का खनन एवं परिवहन करते है , इस पर करवाही क्यों नही की जाती ।आखिर किसके संरक्षण में आचार संहिता में दिन दहाड़े रेत का अवैध कारोबार किया जा रहा है और किसी भी प्रकार की कोई प्रशासनिक कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है ।
REPORTER-DINESH NATHANI