इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2024 का 65वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच बुधवार, 15 मई को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच आज का मुकाबला गुवाहाटी (Guwahati) के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम (Barsapara Cricket Stadium) में खेला जाएगा
read more : GT vs KKR IPL 2024 LIVE Score : अहमदाबाद में अभी भी हो रही बारिश, जानें कब तक शुरू हो सकता है मैच
राजस्थान और पंजाब (RR vs PBKS) के बीच इस रोमांचक मुकाबले में बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम का पिच का मिजाज (Barsapara Cricket Stadium Pitch Report) कैसा रहने वाला है. गुवाहटी की पिच पर राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स ( RR और PBKS) के बीच हेड टू हेड आंकड़े बेहद दिलचस्प हैं?
कैसी है गुवाहाटी की बारसापारा स्टेडियम पिच
गुवाहाटी (Guwahati) के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम (Barsapara Cricket Stadium) को डॉ. भूपेन हजारिका क्रिकेट स्टेडियम (Dr Bhupen Hazarika Cricket Stadium) नाम से भी जाना जाता है. वहीं इस स्टेडियम में पहली बार आईपीएल के इस सीजन का मैच खेला जाएगा. हालांकि इससे पहले यहां मैच होते रहे हैं. अगर गुवाहाटी के बरसपारा क्रिकेट स्टेडियम की पिच की बात करें तो ये बल्लेबाजों के लिए अनुकुल होती
अंक तालिका में दोनों टीमों का हाल
आईपीएल की अंक तालिका की बात करें तो पंजाब किंग्स की टीम 8 अंक लेकर दसवें पायदान पर मौजूद है. टीम ने अब तक 12 मैच खेले हैं और इसमें से केवल 4 ही मैच जीत सकी है, जबकि आठ मैचों में हार का सामना करना पड़ा. वहीं टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. हालांकि पंजाब आज का मुकाबला जीतती है तो वो एक अंक खीसकर अंक तालिका में नौवें स्थान पर आ सकती है. वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम इस वक्त 16 अंक के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद हैं. दरअसल, RR ने अब तक 12 मैच खेले हैं, जिसमें से 8 में जीत और 4 मैच में हार के साथ दूसरे पायदान पर है.
RR vs PBKS की संभावित प्लेइंग-11 (RR vs PBKS Playing 11)
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), आबिद मुश्ताक, कुलदीप सेन, अवेश खान, डोनोवन फरेरा, ध्रुव जुरेल, कुणाल सिंह राठौड़, नवदीप सैनी, नांद्रे बर्गर, रविचंद्रन अश्विन, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, संदीप शर्मा, शुभम दुबे, रोवमैन पावेल, ट्रेंट बोल्ट, यशस्वी जायसवाल, टॉम कोहलर-केडमोर, युजवेंद्र चहल और तनुश कोटियन.
पंजाब किंग्स: सैम करन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, मैथ्यू शॉर्ट, प्रभसिमरन सिंह, सिकंदर रजा, जितेश शर्मा, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, अर्शदीप सिंह, अथर्व ताइडे, नाथन एलिस, हरप्रीत बरार, कागिसो रबादा, राहुल चाहर, हरप्रीत भाटिया, विद्वथ कावेरप्पा, शिवम सिंह, हर्षल पटेल, क्रिस वोक्स, विश्वनाथ प्रताप सिंह, आशुतोष शर्मा, शशांक सिंह, तनय त्यागराजन, प्रिंस चौधरी और रिली रूसो.