सारंगढ़-बिलाईगढ़। CG NEWS : एकीकृत बाल विकास परियोजना सारंगढ़ के परियोजना अधिकारी ने पायल सिदार आंगनबाड़ी सहायिका आंगनबाड़ी केंद्र, वार्ड क्रमांक 9/4 सेक्टर सारंगढ़ शहरी को अनाधिकृत अनुपस्थिति के संबंध में जवाब मांगा है।
इन्हें भी पढ़ें : DURG NEWS : सबसे सुंदर अंडरपास से सफर का इंतजार खत्म, इस दिन से खुलेगा सुपेला और टाउनशिप को जोड़ने वाला वाई शेप अंडरपास
पायल सिदार को जारी पत्र में कहा गया है कि आप दिनांक 20 मार्च 2024 से निरंतर बिना किसी सूचना के अनुपस्थित हैं। छत्तीसगढ़ शासन, महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका नियुक्ति संबंधित निर्देश वर्ष 2008 के कंडिका 13.5 के अनुसार एक माह से अधिक अनाधिकृत अनुपस्थिति के कारण आपकी सेवाएं समाप्ति की जानी है। इस संबंध में आपको अपना पक्ष रखने हेतु 15 दिवस का समय दिया जाता है।
बता दें 8 मई 2024 को पत्र जारी किया गया है, उस अनुसार 15 दिन की अवधि और जवाब देने की अंतिम तारीख 22 मई 2024 है। निर्धारित समय अवधि के भीतर जवाब प्राप्त नहीं होने या संतोषप्रद जवाब नहीं होने पर आपकी सेवाएं समाप्त की जा सकेंगी।