- इतने गैरजिम्मेदार अफसर 2 माह में एफआईआर तक नही कराया
- कलेक्टर की फटकार के बाद जागे जिम्मेदार कराई रिपोर्ट पकड़ाए आरोपी
बिलासपुर। CG NEWS : जिले के सिम्स में बीते दिनों हुए चोरी के मामले में पुलिस ने आरोपी गार्ड को धरदबोचा है, आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने कबाड़ दुकान से उसके दो साथी को गिरफ्तार कर माल बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार, चोर 12 दिन में सिम्स के 18 एसी का कापर वायर चोरी कर ले गए जिम्मेदारों ने इसकी एफआईआर तक नही कराई। कलेक्टर को विजिट के दौरान जब एसी ठप्प होने की शिकायत मिली और उन्होंने इस पर नाराजगी जाहिर की तब कोतवाली में लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कबाड़ दुकान से सिम्स के गार्ड समेत 2 आरोपी को पकड़ उनसे चोरी का माल बरामद कर लिया है।
मुखबिर से सूचना मिली कि तारबाहर गुरूघासी दास मंदिर के पास रहने वाले किशन आडिल और प्रदीप कचेर चोरी के ए.सी. कापर व पाईप को मन्नू चौक स्थित गणेश मौर्य के कबाडी दुकान में बेच रहे है। पुलिस ने मन्नू चौक के कबाड़ी गणेश मौर्य के दुकान से आरोपी किशन आडिल और प्रदीप कचेर को पकड़ कबाड़ दुकान और उनके घरों से ए.सी. वायर और कापर पाईप बरामद कर दोनो को गिरफ्तार कर लिया। अब इस बात का पता लगाया जा रहा है कि सरकारी संस्थान में हुई चोरी की रिपोर्ट लिखाने में इतनी देर क्यो की गई, इसके पीछे सिम्स के और किन-किन लोगों की संलिप्तता है । क्योकि पकड़ा गया आरोपी जिला अस्पताल का गार्ड है।