रायपुर। CG Open School 10th 12th Result 2024: राज्य ओपन स्कूल के 10वीं और 12वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम जारी हो गए है। 10वीं 12वीं का छात्र अपना रिजल्ट आधिकारी वेबसाइट www.sos.cg.nic और www.Result.cg.nic.in पर देख सकेंगे।
ओपन हाई स्कूल परीक्षा 2024 का परिणाम 54.39% रहा. वहीं हायर सेकेंडरी का रिजल्ट 66.3% रहा. राज्य ओपन स्कूल के सचिव पुष्पा साहू ने बताया, हाईस्कूल परीक्षा 2024 में बालिकाओं का 56.16 प्रतिशत और बालकों का परिणाम 53.13 प्रतिशत रहा.
बता दें कि हाईस्कूल की परीक्षा में 41,019 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे. 38,405 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी. 38,396 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए हैं. घोषित परीक्षा परिणाम में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 20,884 है. प्रथम श्रेणी में 14.45 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए. द्वितीय श्रेणी में 21.97 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए.
हायर सेकेंडरी में बालिकाओं का प्रतिशत 67.37 और बालकों का रिजल्ट 64.88 प्रतिशत रहा. 55490 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. 52,982 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे. घोषित परीक्षा परिणाम में 32,563 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. प्रथम श्रेणी से 17. 49% विद्यार्थी पास हुए. द्वितीय श्रेणी में 26.13% विद्यार्थी और तृतीय श्रेणी में 21.2% विद्यार्थी पास हुए.
13 परीक्षार्थियों का परिणाम विभिन्न कारणों से रोका गया है. 7 परीक्षार्थियों के परिणाम नक़ल प्रकरण के कारण और 6 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम जाँच की श्रेणी में रोका गया है.
परिणाम जारी होने के बाद उमीदवार “छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल 10वीं 12वीं कक्षा का रिजल्ट देखने के लिए छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट www.sos.cg.nic को विजिट करना होगा, जिसका डायरेक्ट लिंक निचे दिया गया है।
- सबसे पहले उमीदवारो को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, हमने निचे इसका डायरेक्ट लिंक दे दिया है।
- अब आपको अपनी कक्षा के हिसाब से उचित लिंक का चयन करना होगा।
- इसके बाद अपना Roll Number और Captcha दर्ज करके सबमिट कर दे।
- अंत में आपका रिजल्ट आपके सामने आ जायेगा, आप इसकी जांच करके पीडीऍफ़ में डाउनलोड कर सकते है।