कांकेर। Leopard fell into well while hunting chicken, rescue continues : भीषण गर्मी में जंगल में रहने वाले सभी जीव-जंतु और पशु-पक्षियां पानी और शिकार की तलाश में गांव की ओर निकल पड़ते है, वहीं जिले के सरोना वन परिक्षेत्र में सारवांडी गांव में जंगल से भटक कर गांव पहुंचा तेंदुआ कुंए में जा गिरा है, मामले की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है और तेंदुए के रेस्क्यू की कोशिश शुरू कर दी गई है। तेंदुए की उम्र करीब 5 साल बताई जा रही है।
इन्हें भी पढ़ें : CG VIDEO : चलती बाइक पर कपल का रोमांस, SP ने पकड़ा, लगाया जुर्माना, देखें वीडियो
देर रात करीब 2 बजे राकेश कोर्राम के घर की बाड़ी में स्थित कुंए में तेंदुआ जा गिरा, बताया जा रहा है कि तेंदुआ मुर्गे के शिकार के चक्कर में कुंए में गिरा है। वन विभाग ने कुंए में लकड़ी की चाली बनाकर उतारा गया है,जिसमे तेंदुआ बैठा हुआ है, आबादी वाला इलाका होने के कारण दिन में तेंदुआ के रेस्क्यू में दिक्कत आ रही है।
Leopard fell into well while hunting chicken : देखें वीडियो –
वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट ऋचा भारद्वाज ने बताया कि शाम होने के बाद कुंए में सीढ़ी उतारी जाएगी, तेंदुए की ग्रिप काफी अच्छी होती है, सीढ़ी उतारते ही वह उससे बाहर आ सकता है। दिन के समय लोग घरों से बाहर रहते है ऐसे में अभी तेंदुए को बाहर निकालना खतरा हो सकता है, दिन ढलने के बाद रेस्क्यू शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जंगलों की लगातार कटाई के कारण जंगली जानवरों को जंगल में प्रयाप्त भोजन नहीं मिल पा रहा है, यही कारण है कि वह आबादी वाले इलाको की ओर रुख कर रहे है।